Loving A Dream

होश में रहके क्या करूँ मुझको
ऐसे ही रहने दो
बेहोशी के मज़े में खुश मैं
जो सच कहूँ
वो है एक सुरूर सा ही अछा है
ये तेरे तस्साउर का एक रास्ता है
जानता हूँ
नहीं मैं तुझसा तेरे जैसा
मानता हूँ
मेरे लिए तू इक ख्वाब है
She Is My Dream Women
Just Like I Dream
And Its As If I Am Sleeping In
I Am Loving A Dream
मुझको तू चाहे
तुझको मैं चाहूं
मेरी बाहों में
तू टूटे और निकले
खुली आँख से ख्वाब देखूं

कहने वालो की बातों का क्या
उनको कहना है
खुदसे नज़रें मिलके तो सुन्न
दिल में क्या है
ये तेरा कसूर नही तो क्या है
दिल मेरा तुझको ही चाहता है
जानता हूँ
नहीं मैं तुझसा तेरे जैसा
मानता हूँ
मेरे लिए तू इक ख्वाब है
She Is My Dream Women
Just Like I Dream
And Its As If I Am Sleeping In
I Am Loving A Dream
मुझको तू चाहे
तुझको मैं चाहूं
मेरी बाहों में
तू टूटे और निकले
खुली आँखों से देखूं

जानता हूँ
नहीं मैं तुझसा तेरे जैसा
मानता हूँ
मेरे लिए तू इक ख्वाब है
She Is My Dream Women
Just Like I Dream
And Its As If I Am Sleeping In
I Am Loving A Dream
मुझको तू चाहे
तुझको मैं चाहूं
मेरी बाहों में
तू टूटे और निकले
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP