Lehra Ke Aaya Hai Jhoka Bahar Ka

आएगा तारा लाला
ला ला ला ला ला ला
आएगा तारा रा रा रा रा रा रा रा
आएगा तारा रा रा रा ला ला
ला ला ला ला ला ला

लेहरा के आया है झोंका बहार का
मौसम है प्यार का आ भी जा आ
लेहरा के आया है झोंका बहार का
मौसम है प्यार का आ भी जा आ

हम तोह कब से खड़े है दिलरुबा
सुन रहे तेरे दिल की सदा
इस कदर बेकली खुदा

ओ लेहरा के आया है झोंका बहार का
मौसम है प्यार का आ भी जा आ

नयी नयी पह्छां हो गयी
प्यार की राह आसान हो गयी
हो गया एक अब रास्ता
हमसफ़र एक मुझे मिल गया
अब किस्मत से मांगू मैं क्या

हू हू हू लेहरा के आया है झोंका बहार का
मौसम है प्यार का आ भी जा आ

जहां जहां देखो मैं तू है
ना तमन्ना ना कोई आरज़ू है

मैंने मांगी थी एक दिन दुआं
उस दुआ में असर आ गया
मिट गया प्यार का फासला

आ ओ ओ लेहरा के आया है झोंका बहार का
मौसम है प्यार का आ भी जा आ

तेरे मेरे दिल ने कहा है
प्यार होना था होके रहा है

मैंने भूल से सोचा न था
मेरे पहलु में है हर तूफ़ान
मेरा हमदम मेरा दिलरुबा
उ उ उ
हू हू हू लेहरा के आया है झोंका बहार का
मौसम है प्यार का आ भी जा आ
आ भी जा आ
आ भी जा आ
आ भी जा आ
आ भी जा आ
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE