इस दिल का नहीं कोई
ओ ओ
इस दिल का नहीं कोई
हम दर्द खुदाई में लैला ने
कहा था ये मजनू के जुदाई में
बेदर्द ज़माने में
बेमोत न तुम मरना
देखो कोई प्यार न करना
देखो कोई प्यार न करना
मरना लेकिन प्यार न करना
देखो देखो प्यार न करना
निगाहो की फितरत बड़ी मन चली है
बड़ी मन चली है
जवानी जिधर जिस तरफ़ ले चली है
जिधर ले चली है
उधर उस तरफ तो सनम की गली है
उधर उस तरफ तो सनम की गली है
सनम की गली से न हरगिस गुज़रना
देखो कोई प्यार न करना
देखो कोई प्यार न करना
मरना लेकिन प्यार न करना
ये उल्फत की दुनिया है
दुनिया निराली दुनिया निराली
ये किस्से किताबी ये बाते ख्याली
बाते ख्याली
हुआ क्या अगर दिल का दामन है खाली
हुआ क्या अगर दिल का दामन है खाली
कभी दिल का दामन न काटो से भरना
देखो कोई प्यार न करना
देखो कोई प्यार न करना
मरना लेकिन प्यार न करना
दिलो के खिलोनो की कीमत न देगा
मोहब्बत के बदले मोहब्बत न देगा
दिलो के खिलोनो की कीमत न देगा
मोहब्बत के बदले मोहब्बत न देगा
कभी प्यार की ये इज़ाज़त न देगा
बुरा है जमाना ज़माने से डरना
देखो कोई प्यार न करना
देखो कोई प्यार न करना
मरना लेकिन प्यार न करना
देखो देखो प्यार न करना
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký