Koi Shahari Babu

कोई सेहरी बाबू दिल लेहरी बाबू हाय रे
पग बांध गया घुँघरू
मै छम छम नचदी फिरा
कोई सेहरी बाबू दिल लेहरी बाबू हाय रे
पग बांध गया घुँघरू
मै छम छम नचदी फिरा
मै तोह चलु हौले हौले
फिर वे मन्न डोले
अरे मेरे रब्बा
मै की करा
मै छम छम नचदी फिरा
कोई सेहरी बाबू दिल लेहरी बाबू हाय रे
पग बांध गया घुँघरू
मै छम छम नचदी फिरा

पनघट से मै समझने लगी
नटखट से शर्माने लगी
पनघट से मै समझने लगी
नटखट से शर्माने लगी
धड़कन से मै घबराने लगी
दर्पण से मै कतराने लगी
मन खाए हिचकोले
ऐसे जैसे नैया डोले
अरे मेरे रब्बा मैं की करा
मै छम छम नचदी फिरा
कोई सेहरी बाबू दिल लेहरी बाबू हाय रे
पग बांध गया घुँघरू
मै छम छम नचदी फिरा

सपनो में चोरी से आने लगा
रातो की निंदिया चुराने लगा
सपनो में चोरी से आने लगा
रातो की निंदिया चुराने लगा
नैनों की डोरी बिठाके मुझे
लेके बहुत दूर जाने लगा
मेरे घूँघट तोह खोले
मीठे मीठे बोल बोले
अरे मेरे रब्बा मै की करा
मै छम छम नचदी फिरा
कोई सेहरी बाबू दिल
लेहरी बाबू है रे
पग बांध गया घुँघरू
मै छम छम नचदी फिरा
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE