Aankhon Se Girana Na

आँखों से गिराना ना तारे मेरे प्यारे
अपनी आँखों में भर लेंगी आंसू तुम्हारे
आँखों से गिराना ना तारे मेरे प्यारे
अपनी आँखों में भर लेंगी आंसू तुम्हारे

प्यार की राहों में
कभी दो फूल मिले
कभी मिले मिथे अँगरे

न न न रे न न न न रे हो
न न न रे

माँ वो भी जो लेती हैं बलाए
माँ वो भी जो देती हैं सजाये
माँ वो भी जो लेती हैं बलाए
माँ वो भी जो देती हैं सजाये

गुस्से में भी प्यार छुपा हैं
गाली दे तो वो भी दुआ हैं

दिल को तड़पाये कभी
गले से लगाये कभी
ममता के कई है नज़ारे

न न न रे न न न न रे हो
न न न रे

माँ हैं तुम्हारी देवी जैसी
उससे शिकायत तुमको कैसी
माँ हैं तुम्हारी देवी जैसी
उससे शिकायत तुमको कैसी

माँ का तुमने मान दिया हैं
फिर से जीवन दान दिया हैं

प्यार कभी अपनों का (प्यार कभी अपनों का)
घाव कभी सपनो का (घाव कभी सपनो का)
जीना इन यादो के सहारे (जीना इन यादो के सहारे)
न न न रे न न न न रे हो (न न न रे न न न न रे हो)

न न न रे

आँखों से गिराना ना तारे मेरे प्यारे
अपनी आँखों में भर लेंगे आंसू तुम्हारे

प्यार की राहों में कभी दो फूल मिले
कभी मिले मिथे अँगरे हो

न न न रे न न न न रे हो
न न न रे
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP