Jijaji Meri Didi Hai Anadi

जीजा जी जीजा जी मेरी दीदी है अनाड़ी
इसे प्यार से खेलइयो ओ ओ

साली जी साली जी जब मैं प्यार सिखलाऊँ
तुम दूर दूर रहियो ओ ओ

जीजा जी जीजा जी मेरी दीदी है अनाड़ी
इसे प्यार से खेलइयो ओ ओ

साली जी साली जी जब मैं प्यार सिखलाऊँ
तुम दूर दूर रहियो ओ ओ

भोली भाली मेरी दीदी प्यार व्यार न जाने
भोली भाली मेरी दीदी प्यार व्यार न जाने
अपने आपको कुछ न समझे तुमको स्वामी माने
हो तुमको स्वामी माने

स्वामी जी स्वामी जी ये तो बड़ी नटखट है
इस की बातों में न आइयो ओ ओ

जीजा जी जीजा जी मेरी दीदी है अनाड़ी
इसे प्यार से खेलइयो ओ ओ

तू तो आधा अंग है मेरा मैं दीपक तू बाती
तू तो आधा अंग है मेरा मैं दीपक तू बाती
तेरा मेरा धर्म का नाता फिर काहे शरमाती
फिर काहे शरमाती
सजनि जी सजनि जी जो हुआ सो हुआ
अब और न तरसैयो ओ ओ

जीजा जी जीजा जी मेरी दीदी है अनाड़ी
इसे प्यार से खेलइयो ओ ओ

छोटी साली का ये हक़ है रंग में भंग मिलाए
छोटी साली का ये हक़ है रंग में भंग मिलाए

चुप री अपने जीजा जी से लाज तुझे न आए
लाज तुझे न आए

देवी जी देवी जी अब इसके भी हाथ
कहीं पीले करवाइयो ओ ओ

जीजा जी जीजा जी मेरी दीदी है अनाड़ी
इसे प्यार से खेलइयो ओ ओ

साली जी साली जी जब मैं प्यार सिखलाऊँ
तुम दूर दूर दूर दूर दूर दूर रहियो ओ ओ
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE