Koi Pichle Janam Kiye

कोई पिछले जनम किए अच्छे करम
कोई पिछले जनम किए अच्छे करम
मुझे तेरे जैसा यार मिला
कोई पिछले जनम किए अच्छे करम
मुझे तेरे जैसा यार मिला
जिसे सागर से गहरा कह दूँ
मुझे इतना सनम से प्यार मिला
मुझे तेरे जैसा यार मिला

कोई पिछले जनम किए अच्छे करम
मुझे तेरे जैसा यार मिला
जिसे सागर से गहरा कह दूँ
मुझे इतना सनम से प्यार मिला
मुझे तेरे जैसा यार मिला

कोई पिछले जनम किए अच्छे करम
मुझे तेरे जैसा यार मिला

सूरत सीरत वाले देखें
लेकिन दिलबर देखा ना कोई
सूरत सीरत वाले देखें
लेकिन दिलबर देखा ना कोई
आईने और चेहरे देखें
तुझ जैसा पर देखा ना कोई
मुझे यार मिला ऐसा नहीं कोई उस जैसा
मुझे मिला तो पहली बार मिला
मुझे तेरे जैसा यार मिला
कोई पिछले जनम किए अच्छे करम
मुझे तेरे जैसा यार मिला

हू yeh हू yeh हू yeh हू yeh हू yeh
C'mon, big boy, that's good
Yeh

जलता तन मन बतला देगा
तेरे आँचल से क्या पाया है
जलता तन मन बतला देगा
तेरे आँचल से क्या पाया है
जिसको तरसे जन्नत सारी
मेरे सर पर वो साया है
मुझे यार मिला ऐसा नहीं कोई उस जैसा
मुझे मिला तो पहली बार मिला, हाए
मुझे तेरे जैसा यार मिला

कोई पिछले जनम किए अच्छे करम
मुझे तेरे जैसा यार मिला
जिसे सागर से गहरा कह दूँ
मुझे इतना सनम से प्यार मिला
मुझे तेरे जैसा यार मिला

कोई पिछले जनम किए अच्छे करम
मुझे तेरे जैसा यार मिला
कोई पिछले जनम किए अच्छे करम
मुझे तेरे जैसा यार मिला

कोई पिछले जनम किए अच्छे करम (कोई पिछले जनम किए अच्छे करम)
मुझे तेरे जैसा यार मिला (मुझे तेरे जैसा यार मिला)
कोई पिछले जनम किए अच्छे करम (कोई पिछले जनम किए अच्छे करम)
मुझे तेरे जैसा यार मिला (मुझे तेरे जैसा यार मिला)
कोई पिछले जनम किए अच्छे करम (कोई पिछले जनम किए अच्छे करम)
मुझे तेरे जैसा यार मिला (मुझे तेरे जैसा यार मिला)
कोई पिछले जनम किए अच्छे करम (कोई पिछले जनम किए अच्छे करम)
मुझे तेरे जैसा यार मिला (मुझे तेरे जैसा यार मिला)
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE