आप तो मेरे ही ख्वाबों में

आप तो मेरे ही ख्वाबों में सदा आया करे
आप तो मेरे ही ख्वाबों में सदा आया करे
हम तो ख्वाबों की हकिकत आप में देखा करे
हम तो ख्वाबों की हकिकत आप में देखा करे

आप रहते हैं
आप रहते हैं खयालों में हमारे रुबरु
आप के नजदिक आने की मुझे थी आरजू
पास आकर आप हम से दूर ना जाया करे
पास आकर आप हम से दूर ना जाया करे
आप तो मेरे ही ख्वाबों में सदा आया करे

मुझ को चाहे भी
मुझ को चाहे भी निगाहें भी बचायें शर्म से
क्यों ना आँचल में ये चेहरा हम छुपाए शर्म से
मेरी नजरें चाहती हैं आप को चुमा करे
मेरी नजरें चाहती हैं आप को चुमा करे
ज़िन्दगी भर आप हम को ऐसे ही चाहा करे

दिल धडकता हैं
दिल धडकता हैं हमारा आप यूँ ना देखिए
दिल धडकना ही मोहब्बत हैं मोहब्बत सोचिए
धडकनों में आप के हम यूँ ही अब धडका करे
धडकनों में आप के हम यूँ ही अब धडका करे
आप तो मेरे ही ख्वाबों में सदा आया करे

इश्क हैं बेताब
इश्क हैं बेताब इस को और ना तडपाईए
हुस्न रुसवां हो ना जाये खुद को ये समझाईए
मैं नहीं उन में जो हुस्नु ओ इश्क को रुसवा करू
आप क्या जाने के हम भी आप को पूजा करे
आप क्या जाने के हम भी आप को पूजा करे
आप तो मेरे ही ख्वाबों में सदा आया करे
हम तो ख्वाबों की हकिकत आप में देखा करे
आप तो मेरे ही ख्वाबों में सदा आया करे
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP