Koi Nahin Aisa

ता रा रा रा ता रा रा रिरे
ता रा रा रा ता रा रा रिरे
ता रा रा रा ता रा रा रिरे

कोई नहीं ऐसा के जो मुझको टोके
कहु मैं जो होगा वो रहेगा होके
नहीं रुकता हूँ मैं किसी के रोके
मैं झोंका हवा का ठहरता कहाँ हूँ
मैं पल में यहाँ हूँ मैं पल में वहां हूँ
है ना है तो है ना है तो है ना है ना है ना है ना

बुलाती हैं मुझे नई नई राहें
लुभाती हैं मुझे नई नई चाहें
पुकारे ये ज़िन्दगी खोले बाहे
जिधर देखती हूँ जहां देखती हूँ
फ़िज़ाएं नई हैं हवाएँ नई हैं
है ना है तो है ना है तो है ना है ना है ना है ना

प रा प प रा प प रा प
प रा प प रा प प रा प
ओह ये
यो

कहते हैं सब मुझे मनचला
मेरा अजीब है सिलसिला दिल धड़कते हैं

धड़कते हैं

जाता हूँ मैं जहां

मैं जहां

सुबह शाम या दोपहर
दिल में खुशी की है इक लहर
मैं जो चाहूं तो चाहूं तो
छू लूँ ये आसमान आसमान

बुलाती हैं मुझे नई नई राहें
हा लुभाती हैं मुझे नई नई चाहें
मैं झोंका हवा का ठहरता कहाँ हूँ
मैं पल में यहाँ हूँ मैं पल में वहां हूँ
है ना है तो है ना है तो है ना है ना है ना है ना

फूलों के शहर में हूँ पली
खिलने लगी है दिल की कली
अब निगाहों में निगाहों में
ख्वाबों का है समा है समा
कोई कहानी है अनकही
लगता है आने को है कोई
कहे ये दिल मेरा दिल मेरा
होना है कुछ यहाँ कुछ यहाँ

कोई नहीं ऐसा के जो मुझको टोके
कहु मैं जो होगा वो रहेगा होके

जिधर देखती हूँ जहां देखती हूँ
फ़िज़ाएं नई हैं हवाएँ नई हैं
है ना है तो है ना है तो है ना है ना है ना है ना
ता रा रा रा ता रा रा रिरे
ता रा रा रा ता रा रा रिरे
ता रा रा रा ता रा रा रिरे
ता रा रा रा ता रा रा रिरे
ता रा रा रा ता रा रा रिरे
ता रा रा रा ता रा रा रिरे
ता रा रा रा ता रा रा रिरे
ता रा रा रा ता रा रा रिरे
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE