Kitni Haseen Hain Nasheeli

ह्म ह्म ह्म ला ला ला ला

ओ कितनी हसीन हैं नशीली नशीली
यह नज़दीकियाँ यह नज़दीकियाँ
बाहों में बाहें साँसों में साँसें नज़रों में नज़रें
हो कितनी हसीन हैं नशीली नशीली

धीमी धीमी आहटें
धीमा धीमा सा सुरूर
आप हों जो साथ में
कुछ न चाहिए हुज़ूर
हो धीमी धीमी आहटें
धीमा धीमा सा सुरूर
आप हों जो साथ में
कुछ न चाहिए हुज़ूर
कोई चाह बाकी नहीं हाँ
इतना कहना है ज़रूर
हो पास हों या दूर हो
न छोडिये न छोड़िये
यह नज़दीकियाँ यह नज़दीकियाँ
बाहों में बाहें साँसों में साँसें नज़रों में नज़रें
हो कितनी हसीन हैं नशीली नशीली

महकी महकी चांदनी सी
यह हमारी प्रीत है
हर घडी हो साथ हम
ऐसी नहीं कोई रीत है
हो महकी महकी चांदनी सी
यह हमारी प्रीत है
हर घडी हो साथ हम
ऐसी नहीं कोई रीत है
चाहे जहाँ भी मैं रहूं
संग मेरे मीत है
हो कैसे भी हों फ़ासले
न कम होंगी न कम होंगी
यह नज़दीकियाँ यह नज़दीकियाँ
बाहों में बाहें साँसों में साँसें नज़रों में नज़रें
हो कितनी हसीन हैं नशीली नशीली
यह नज़दीकियाँ यह नज़दीकियाँ
यह नज़दीकियाँ यह नज़दीकियाँ
ला ला ला ला आ आ आ हा हा आ
आ नज़दीकियाँ
आ आ ह्म ह्म ह्म
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE