Kitne Sapne Kitne Arman

हा आया हूँ कितने सपने कितने अरमान
लाया हूँ मै देखो ना देखो ना
हे हे मेरा दिल भी एक महफ़िल है
तुम भी कभी आओ ना बैठो ना

तुमसे मिलके यूं तो महक रहा हूँ
फिर भी मैं अकेला बहक रहा हूँ
अरे ऊ उ उ उ उ
तुमसे मिलके यूं तो महक रहा हूँ
फिर भी मैं अकेला बहक रहा हूँ
मेरी अँधेरी है तनहाईआं
कोई दीया तुम जला दो ना
हे कितने सपने कितने अरमान
लाया हूँ मैं देखो न देखो न
ज़ू ज़ू ज़ू ज़ू ज़ू ज़ू ज़ू

हर तरफ जहां भी पलक थमी है
प्यार की जहाँ में बहुत कमी है
अरे ऊ उ उ उ उ
हर तरफ जहां भी पलक थमी है
प्यार की जहाँ में बहुत कमी है
बेरंग है यह मेरे रात दिन
तुम रंग कोई दिला दो ना
हे कितने सपने कितने अरमान
लाया हूँ मै देखो न देखो न

कोई मुजमे देखे तो क्या नहीं है
आओ गम में भीगी सजा नहीं हैं

कोई मुजमे देखे तो क्या नहीं है
आओ गम में भीगी सजा नहीं हैं
मेरे तरानो में पड़ जाएगा
तुम कोई धड़कन जगा दो ना
हे कितने सपने कितने अरमान
लाया हूँ मै देखो न देखो न
हे हे मेरा दिल भी एक महफ़िल है
तुम भी कभी आओ ना बैठो
ना आओ ना बैठो ना
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP