देखा फुलो को कंतो पे सोते हुए
देखा तूफान को कश्ती डुबोते हुए
देख सकता हू में कुछ भी होते हुए
नही में नही देख सकता तुझे रोते हुए
नही में नही देख सकता तुझे रोते हुए
देख सकता हू में कुछ भी होते हुए
देख सकता हू में कुछ भी होते हुए
नही में नही देख सकता तुझे रोते हुए
नही में नही देख सकता तुझे रोते हुए
एक दिन बिगड़ी किस्मत सवर जाएगी
एक दिन बिगड़ी किस्मत सवर जाएगी
ये खुशी हमसे बचकर किधर जाएगी
ग़म ना कर जिंदगी यू गुजर जाएगी
रात जैसे गुजर गयी सोते हुए
नही में नही देख सकता तुझे रोते हुए
नही में नही देख सकता तुझे रोते हुए
तू भी सुन ले जो मैने सुना एक दिन
तू भी सुन ले जो मैने सुना एक दिन
बाग मे सैर को मैं गया एक दिन
एक मालन ने मुझसे कहा एक दिन
खेल कंतो से कालिया पिरोते हुए
नही में नही देख सकता तुझे रोते हुए
नही में नही देख सकता तुझे रोते हुए
आँख भर आयी फिर क्यों किसी बात पर
आँख भर आयी फिर क्यों किसी बात पर
कर भरोसा बेहेन भाई की साथ पर
हाथ रखदे यकीन से मेरे हाथ पर
मुस्कुरा दे ज़रा युही रोते हुए
नही में नही देख सकता तुझे रोते हुए
नही में नही देख सकता तुझे रोते हुए
देख सकता हू में कुछ भी होते हुए
देख सकता हू में कुछ भी होते हुए
नही में नही देख सकता तुझे रोते हुए
नही में नही देख सकता तुझे रोते हुए
                                
                                                                                Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
                                    
                                        Đăng nhập
                                        Đăng ký
                                    
                                