Dekh Sakta Hoon

देखा फुलो को कंतो पे सोते हुए
देखा तूफान को कश्ती डुबोते हुए
देख सकता हू में कुछ भी होते हुए
नही में नही देख सकता तुझे रोते हुए
नही में नही देख सकता तुझे रोते हुए
देख सकता हू में कुछ भी होते हुए
देख सकता हू में कुछ भी होते हुए
नही में नही देख सकता तुझे रोते हुए
नही में नही देख सकता तुझे रोते हुए

एक दिन बिगड़ी किस्मत सवर जाएगी
एक दिन बिगड़ी किस्मत सवर जाएगी
ये खुशी हमसे बचकर किधर जाएगी
ग़म ना कर जिंदगी यू गुजर जाएगी
रात जैसे गुजर गयी सोते हुए
नही में नही देख सकता तुझे रोते हुए
नही में नही देख सकता तुझे रोते हुए

तू भी सुन ले जो मैने सुना एक दिन
तू भी सुन ले जो मैने सुना एक दिन
बाग मे सैर को मैं गया एक दिन
एक मालन ने मुझसे कहा एक दिन
खेल कंतो से कालिया पिरोते हुए
नही में नही देख सकता तुझे रोते हुए
नही में नही देख सकता तुझे रोते हुए

आँख भर आयी फिर क्यों किसी बात पर
आँख भर आयी फिर क्यों किसी बात पर
कर भरोसा बेहेन भाई की साथ पर
हाथ रखदे यकीन से मेरे हाथ पर
मुस्कुरा दे ज़रा युही रोते हुए
नही में नही देख सकता तुझे रोते हुए
नही में नही देख सकता तुझे रोते हुए

देख सकता हू में कुछ भी होते हुए
देख सकता हू में कुछ भी होते हुए
नही में नही देख सकता तुझे रोते हुए
नही में नही देख सकता तुझे रोते हुए
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE