Kiston

छुप छुप के दिलबर का दीदार कर
ए दिल तू आहिस्ता इज़हार कर
सारा का सारा ना करना अभी से
आसान किस्तों में तू प्यार कर

छुप छुप के दिलबर का दीदार कर
आए दिल तू आहिस्ता इज़हार कर
पगले सारा का सारा ना करना अभी से
आसान किस्तों में तू प्यार कर

पहले निभा के देखी है तूने
महेंगी मोहब्बत विलायती
पड़ जाए जिसमे लेने का देना
घाटे का सौदा निहायती

करना अगर ही है तू प्यार करले
सस्ता स्वदेशी किफायती
पहले तू जितना लापरवाह था
उतना संभल के ही इस बार कर
पगले सारा का सारा ना करना अभी से
आसान किस्तों में तू प्यार कर
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE