बच्च कानियाँ
थोड़ी थोड़ी आज होगी
ज़रा बच के दिखा
मन मानियाँ
फिर भी नहीं चलेगी
चाहे होजा तू खफा
जाना है तोह जा
तुझे भी है पता
सारी रात होगी
छेड़ खानियाँ
बंदा में Bachelor
तू कन्या कंवारी
आजा हो जाए थोड़ा
Lucky तू Lucky Me
बंदा में Bachelor
तू कन्या कंवारी
आजा हो जाए थोड़ा
Lucky तू Lucky Me
हाथों में हाथ
की है बात पुरानि
आजा हो जाए थोड़ा
Lucky तू Lucky Me
आज रात आज रात
Lucky तू Lucky Me
आज रात आज रात
Lucky तू Lucky Me
कमिटमेंट के नाम
पे तू रोज करे वार तेरे
आगे पीछे घूमूं
ड्राइवर बन के मैं कार
को को को कॉलेज
का हीरो था मैं
था मैं सुपरस्टार बेबी
पड़ गया मुझपे भारी
तेरा प्यार प्यार प्यार
ब्रेक अप हुआ तोह मैं
डेढ़ घंटे रोया
फिर पेहली बार रात
को मैं चैन से सोया
बेड पे लेटे लेटे जल गयी लाइट
सोचा मैं हूँ माचो मैन
So Lets Get Lucky Tonight
तेरा लक लक लक
आज नैय्यो चलना
चलना चलना चलना चलना
सारे ज़माने में
लाखो दीवानों में
रोकी रही मेरी
बड़ी ही उम्मीद से
दिलों की बेईमानी से
मैं थी अन्जानी
मौको पे धोके दिये
मैंने भी करीब से
ना मैं रोकूँ ना
ना मैं टोकूँ
ना ना मैं तेरी इन
चालो पे फ़िदा
आ सिखा दूं आ
आ दिखा दूं
ना ना ना भूलेगी
तू मेरी ये अदा
बंदा में Bachelor
तू कन्या कंवारी
आजा हो जाए थोड़ा
Lucky तू Lucky Me
बंदा में Bachelor
तू कन्या कंवारी
आजा हो जाए थोड़ा
Lucky तू Lucky Me
हाथों में हाथ
की है बात पुरानि
आजा हो जाए थोड़ा
Lucky तू Lucky Me
बंदा में Bachelor
तू कन्या कंवारी
आजा हो जाए थोड़ा
Lucky तू Lucky Me
आज रात आज रात
Lucky तू Lucky Me
आज रात आज रात
Lucky तू Lucky Me
आज रात आज रात
Lucky तू Lucky Me
आज रात आज रात
Lucky तू Lucky Me
आज रात आज रात Lucky तू Lucky Me .
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký