किसी का दिल लेना हो या किसी को दिल देना हो
हँसते जाओ गाते जाओ नज़रो को टकराते जाओ
जलवा फिर देखो
किसी का दिल लेना हो या किसी को दिल देना हो
हँसते जाओ गाते जाओ नज़रो को टकराते जाओ
जलवा फिर देखो ओजी जलवा फिर देखो
हुस्न का नशा है जो की झुमेगा झुमायेगा
उसी का है जहां जो की बाढ़ के उठायेगा
हुस्न का नशा है जो की झुमेगा झुमायेगा
उसी का है जहां जो की बाढ़ के उठायेगा
डरना न गबरना न ओ बाबू जी शर्माना
हँसते जाओ गाते जाओ नज़रो को टकराते जाओ
जलवा फिर देखो ओजी जावा फिर देखो
आँखों से जो पायी और दिल में वो खोये है
ये तो मतवाले दिलबर की अदाए है
आँखों से जो पायी और दिल में वो खोये है
ये तो मतवाले दिलबर की अदाए है
रूठे तो मानना न और जाये तो भूलना न
हँसते जाओ गाते जाओ नज़रो को टकराते जाओ
जलवा फिर देखो ओजी जलवा फिर देखो
पूछो तो पिया से मेरे यार को न पिने दे
यही तो है दुनिया न जिए और न जीने दे
पूछो तो पिया से मेरे यार को न पिने दे
यही तो है दुनिया न जिए और न जीने दे
लोगो को मचलने दो
कोई जलता है तो जलने दो
हँसते जाओ गाते जाओ नज़रो को टकराते जाओ
जलवा फिर देखो
किसी का दिल लेना हो या किसी को दिल देना हो
हँसते जाओ गाते जाओ नज़रो को टकराते जाओ
जलवा फिर देखो ओजी जलवा फिर देखो
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký