Karma Is a Bitch

घूम घूम घूम घूम पहिया ये घूमे
इस की ही ले में सारी दुनिया ये झूमे
ज़रा सा फिसला तो तुझे कब से मिलेगा
यहाँ जो करेगा वो तू यहीं पे भरेगा
'Cause karma is a bitch

ढक ढक ढक ढक तुझे टोकेगा
रग रग रग रग तुझे रोकेगा
ओ मेरी जान ये रख के मारेगा
तू तो हारे गा, हारे गा, हारेगा
साले, karma is a bitch

नही नही नही ना ना नही रे बचा है कोई
इस की चपेट से तू ना बच पाएगा
तेरा तेरा तेरा ज़मीर और तेरा अक्स भी
इस की लपेट में आ के लूट जाए गा

गर हरकत ना बच कांड
तेरा कर्मा खुला सांड़
तुझ को नोच नोच के, नोच नोच के
नोच नोच के खाए गा
तू अल्लाह बोल या राम
तेरा कर के काम तमाम
तुझ को बूँद बूँद हाँ बूँद बूँद
हाँ बूँद बूँद तरसाए गा

ढक ढक ढक ढक तुझे टोक गा
रग रग रग रग तुझे रोके गा
ओ मेरी जान ये रख के मारे गा
तू तो हारे गा, हारे गा, हारे गा
साले, karma is a bitch

घूम घूम घूम घूम पहिया ये घूमे
इस की ही ले में सारी दुनिया यह झूमे
ज़रा सा फिसला तो तुझे कब से मिलेगा
यहाँ जो करेगा वो तू यहीं भरे गा
'Cause, karma is a bitch

ढक ढक ढक ढक तुझे टोक गा
रग रग रग रग तुझे रोके गा
ओ मेरी जान ये रख के मारे गा
तू तो हारे गा, हारे गा, हारे गा
साले, karma is a bitch
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE