कही देखा न कही देखा न
देखा शबाब ऐसा
कही देखा न बाग़ी शबाब ऐसा
तेरा पथ्थरसा दिल और नज़रे कातिल
तेरा पथ्थरसा दिल और नज़रे कातिल
पर चेहरा गुलाब जैसा
हाय हाय
समझो न
मुझे समझो न
समझो जनाब ऐसा
मै तो शोला हु शोला गुलाब कैसा
पास जो आओगे
खास हो जाओगे
पास जो आओगे
खास हो जाओगे
लगा मेरा जबाब कैसा
जा रे जा
देखा न
कही देखा न देखा शबाब ऐसा
कही देखा न बाग़ी शबाब ऐसा
ये कमर ये नजर
ये कमर ये नजर
ये उम्र ये लहर
कातिल ये सूरत सुहानी सुहानी
लोगी मेरी जान जानी
अरे ये हवस ये चुभन
ये हवस ये चुभन
ये नशा हो हिरन
बड़के जो मेरी जवानी दीवानी
हो जाये पथ्थर भी पानी
ये अकड़ वाह रे वाह
ये अकड़ वाह रे वाह
देखो देखो जरा चोरी मारे
रुवाब कैसा हाय हाय
समझो न
मुझे समझो न
समझो जनाब ऐसा
मै तो शोला हु शोला गुलाब कैसा
ये लचक ये खनक
ये लचक ये खनक
ये चमक ये धमक
शोले सी डहकि जवानी ओ रानी
पि जाउँगा कर के पानी
आह बेशर्म बेजुलम
बेशर्म बेजुलम
ये सितम ये भरम
टूटेगी ये बदगुमानी पुराणी
तू क्या करे आग पानी
मुझे यु छेड़ो न
मुझे यु छेड़ो न
वरना जायेगी जान
होगा खाना ख़राब ऐसा
जा रे जा
देखा न
कही देखा न देखा शबाब ऐसा
कही देखा न बाग़ी शबाब ऐसा
तेरा फतार सा दिल और नज़ारे कातिल
तेरा फतार सा दिल और नज़ारे कातिल
पर चेहरा गुलाब जैसा
हाय हाय
समझो न मुझे समझो न
समझो जनाब ऐसा
मै तो शोला हु शोला गुलाब कैसा
हा हा हा
हा हा हा
हा हा हा
Log in or signup to leave a comment
Login
Signup