Kabhi Chali Aa

अरी ओ दिल की काली किधर चली
तनिक इधर तो अइयो होय
हह जा रे भौ राजा जा
हो ओ कभी चलि आ आशिको की गली
हो ओ कभी चलि आ आशिको की गली
तू चूनर लेके काली अरी ओ काजल वाली
तू चूनर लेके काली ह अरी ओ काजल वाली

तू है भँवरा मैं हु नाजुक कली
हो ओ तू है भँवरा मैं हु नाजुक कली
चुरा लेगा तू बैरी मेरे होठों की लाली
चुरा लेगा तू बैरी मेरे होठों की लाली
तू है भँवरा मैं हु नाजुक कली

हो ओ कभी चलि आ आशिको की गली
हे आजा ए

तेरा मेरा नहीं है नाता कोई
ये है कैसी तकरार

प्यार भरी मिले जो एक नजर
जवा हो जाये मेरा प्यार

तेरा मेरा नहीं है नाता कोई
ये है कैसी तकरार

प्यार भरी मिले जो एक नजर
जवा हो जाये मेरा प्यार
तू चूनर लेके काली अरी ओ काजल वाली
तू चूनर लेके काली अरी ओ काजल वाली
कभी चलि आ आशिको की गली
हो ओ तू है भँवरा मैं हु नाजुक कली

यहाँ वहाँ हह करूँगा पीछा तेरा वाह
है दीवाना मेरा नाम हह

छोड़ मुझे दिल क्या दू मैं तुझे
तू है बड़ा बदनाम

है यहाँ वह करूँगा पीछा तेरा
है दीवाना मेरा नाम

हाय छोड़ मुझे दिल क्या दू मैं तुझे
तू है बड़ा बदनाम
चुरा लेगा तू बैरी आय हाय मेरे होठों की लाली
चुरा लेगा तू बैरी मेरे होठों की लाली
तू है भँवरा मै हु नाजुक कली
हो ओ तू है भँवरा मैं हु नाजुक कली(तू है भँवरा मै हु नाजुक कली)
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE