काश कभी तो उनकी खिदाकी
एक बार खुल जाति
और हवा से उनके चेहरे की
नक़ाब हट जाति
काश कभी तो उनकी खिदाकी
एक बार खुल जाति
और हवा से उनके चेहरे की
नक़ाब हट जाति
हो जाता दीदार काशो
अंजाने रुखसारो का
वाह तकदीरे इशारों का
उन नैनो के बागों का
हो जाता दीदार काशो
अंजाने रुखसारो का
वाह तकदीरे इशारों का
उन नैनो के बागों का
रुख पर जो चाय बालो की
आज घट हट जाति
छुपी हुई गहराई
पालको की थोड़ी धक जाति
काश कभी तोह
काश कभी तो उनकी खिदाकी
एक बार खुल जाति
और हवा से उनके चेहरे की
नक़ाब हट जाति
इतने दिन से जी न रहा था
एक बार जी जाता
लुटा जिंदगी की बिसात परी
मात न ऐसी खाता
इतने दिन से जी न रहा था
एक बार जी जाता
लुटा जिंदगी की बिसात पर
मात न ऐसी खाता
तीखी नज़र कटिलिक
अभी उठ जाति
फिर चाहें आ जाए कयामातो
या धरती फट जाए
काश कभी तोह
काश कभी तो उनकी खिदाकी
एक बार खुल जाति
और हवा से उनके चेहरे की
नक़ाब हट जाति
हाय उन्होन कभी ना देखा
मैने उन ना जाना
जाने कब से छुपा सलोना
रूप राह अंजाना
हाय उन्होन कभी ना देखा
मैने उन ना जाना
जाने कब से छुपा सलोना
रूप राह अंजाना
आगर तिलिश्मी मूरत कि
सूरत थोडी दिख जाति
कलाम हमारी एक कहानी
नई नई लिख जाति
काश कभी तो उनकी खिदाकी
एक बार खुल जाति
और हवा से उनके चेहरे की
नक़ाब हट जाति