Tu Hase Toh

कुद्रत के दामन
मे जीतने रंग है
उनसे सजे सवरे
ये तेरे अंग है
कुद्रत की नही तेरे
हाथो की तस्वीर हू
तेरी तक़दीर से जुड़ी
हुई तक़दीर हू

तू हासे तो लगे जैसे
कोई जारना बहता है
तू हासे तो लगे जैसे
कोई जारना बहता है
जानम जानम
फुलो का मौसम
जानम जानम
फुलो का मौसम
चेहरे पे तेरे रहता है
तू हासे तो लगे जैसे
कोई जारना बहता है
जो नही मई वही मुजको
तू प्यार से कहता है

चाँद ने तेरे रुख़
से चमक चुरा ली
घटा कहा तेरे
ज़ुल्फो जितनी काली है
ये तेरी आँखे
रंगो का खजाना
इनका हर एक रंग सुहाना
ये जूक तो हया बन जाए
ये उठे तो अदा बन गये
ये उठे तो ग़ज़ा बन जाए
उमर बार का नशा बन जाए
तू चले तो दिल मेरा
तुझे हिरानी कहता है
जो नही मई वही मुजको
तू प्यार से कहता है

ये वादिया ये घाटिया
बदलो का आना जाना
ये मौसम आशिक़ाना
ओ दिल ये कहे मेरे यार
यहा से कही नही जाना
तू सूरज है मई डरती हू
बस तेरे ही तेरे ताँगति हू
ये मुझको भी मालूम नही
मई कब से तुझपे मारती हू
है पुरानी ये मोहब्बत हमारी
कभी पहले का है ये नाता
इतनी सी देर मे वरना
इतना करीब नही आता
सदियो से मेरे दिल
मे तू च्छूप के रहता है
सदियो से मेरे दिल
मे तू च्छूप के रहता है
हो के रहेगा मैं हमारा
हो के रहेगा मिलन हमारा
आज का मिलना कहता है
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP