Kaamdev Jaise Teri Sooratiya

कामदेव जैसी तेरी सूरतीया
कामदेव जैसी तेरी सूरतीया
दिल में समाई समाई रहेगी
कामदेव जैसी तेरी सूरतीया
दिल में समाई समाई रहेगी
मानो ना माने तेरे लिए
मेरे लब पे सच्चाई सच्चाई रहेगी
कामदेव जैसी तेरी सूरतीया

तेरे ही नाम का टीका लगाऊ
तेरे ही नाम का डालूँ में काजल
तेरे ही नाम का टीका लगाऊ
तेरे ही नाम का डालूँ में काजल
छू ना सका है छू ना सकेगा
तेरे सिवा कोई मेरा आँचल
ओ मेरे सैन्य मेरे जहां में
ओ मेरे सैन्य मेरे जहां में
इक तेरी खुदाई खुदाई रहेगी
कामदेव जैसी तेरी सुरतिया

बातें ही सुनकर इतनी लजाऊँ
नैन मिलाले तो क्या होगा
बातें ही सुनकर इतनी लजाऊँ
नैन मिलाले तो क्या होगा
हँसके जो देखे पागल करदे
अंग लगा दे तो क्या होगा
रूप तेरा देखूँ मन में मुसकाऊँ
रूप तेरा देखूँ मन में मुसकाऊँ
आँख तो शरमाई शरमाई रहेगी
कामदेव जैसी तेरी सूरतीया

देख के तुजको भरता नई दिल
छाव से लिपटने को तरसे दिल
देख के तुजको भरता नई दिल
छाव से लिपटने को तरसे दिल
दुनिया के दर से डरता हू आगे
बहो मे तेरे सिमटने से तरसे
बोल तेरे मीठे नेन तेरे तीखे
बोल तेरे मीठे नेन तेरे तीखे
जब तेरी भाई मान भाई रहेगी
कामदेव जैसी तेरी सुरतिया
दिल में समाई समाई रहेगी
कामदेव जैसी तेरी सुरतिया
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP