हम्म हम्म हम्म हम्म मम
ला ला ला ला ला ला ला
नज़र आती है
जिधर देखूँ तेरी तसवीर
जिधर देखूँ तेरी तसवीर नज़र आती है
तेरी सूरत, मेरी तक़दीर, नज़र आती है
ज़िंदा हूँ मैं तेरे लिए, जीवन तेरा है
मेरा है जो सब है तेरा अब क्या मेरा है
मेरी खुशियों की तू जागीर नज़र आती है
जिधर देखूँ तेरी तसवीर नज़र आती है
बिना देखे, बिना जाने, तन मन बांधे जो
बंधन जो जनम जनम मर के जुदा ना हो
तेरी चाहत वही ज़ंजीर नज़र आती है
जिधर देखूँ तेरी तसवीर नज़र आती है
तेरी सूरत, मेरी तक़दीर