Jeevan Ke Din

ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
जीवन के दिन छोटे सही
हम भी बड़े दिल वाले
कल की हमें फ़ुर्सत कहाँ
सोचें जो हम मतवाले
जीवन के दिन छोटे सही
हम भी बड़े दिल वाले
कल की हमें फ़ुर्सत कहाँ
सोचें जो हम मतवाले

जीने का रँगीन मौसम ये खूबसूरत ज़माना

जीने का रँगीन मौसम ये खूबसूरत ज़माना
अपने यही चार पल है आगे है क्या किसने जाना
जीना जिसे आता है वो इनमें ही मौज मना ले
कल की हमें फ़ुर्सत कहाँ सोचें जो हम मतवाले
जीवन के दिन दिन छोटे सही हम भी बड़े दिल वाले
कल की हमें फ़ुर्सत कहाँ सोचें जो हम मतवाले

ये ज़िंदगी दर्द भी है ये ज़िंदगी है दवा भी
ये ज़िंदगी दर्द भी है ये ज़िंदगी है दवा भी
दिल तोड़ना ही न जाना जाने ये दिल जोड़ना भी
इस ज़िंदगी का शुक्रिया सदके मैं ऊपर वाले
कल की हमें फ़ुर्सत कहाँ सोचें जो हम मतवाले
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला

कल की हमें फ़ुर्सत कहाँ सोचें जो हम मतवाले
जीवन के दिन छोटे सही हम भी बड़े दिल वाले
कल की हमें फ़ुर्सत कहाँ सोचें जो हम मतवाले
सोचें जो हम मतवाले
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP