Jahan Teri Yeh Nazar Hai

हे हे हे

हे धिन पटा पट धींगडी पोको पक पक पोको
धिन पटा पट धींगडी पोको पक पक पोको

जहाँ तेरी ये नज़र है
मेरी जाँ मुझे खबर है
जहाँ तेरी ये नज़र है
मेरी जाँ मुझे खबर है
बच ना सका कोई आये कितने
लम्बे हैं मेरे हाथ इतने
देख इधर यार ध्यान किधर है
अरे देख इधर यार ध्यान किधर है
जहाँ तेरी ये नज़र है
मेरी जाँ मुझे खबर है

क्यूँ नहीं जानी तू ये समझता
काम नहीं ये है तेरे बस का
कुकुड़ु कुकू
क्यूँ नहीं जानी तू ये समझता
काम नहीं ये है तेरे बस का
होश में आजा ध्यान किधर है
अरे होश में आजा ध्यान किधर है
जहाँ तेरी ये नज़र है
मेरी जाँ मुझे ख़बर है

मेरी तरफ़ जो उठा है तन के
कट के वही हाथ गिरा बदन से
अरे मेरी तरफ़ जो उठा है तन के
कट के वही हाथ गिरा बदन से
सामने आये किस का जिगर है
हां सामने आये किस का जिगर है
जहाँ तेरी ये नज़र है
मेरी जाँ मुझे ख़बर है

चाल ये बंदा ऐसी भी चल जाए
बन्द हो मुट्ठी अरे चीज़ निकल जाए
गिलि गिलि गिली छू छू छू
अरे चाल ये बंदा ऐसी भी चल जाए
बन्द हो मुट्ठी अरे चीज़ निकल जाए
ये भी करिश्मा देख इधर है
हां ये भी करिश्मा देख इधर है
जहाँ तेरी ये नज़र है
मेरी जाँ मुझे ख़बर है
जहाँ तेरी ये नज़र है
मेरी जाँ मुझे ख़बर है
बच ना सका कोई आये कितने
लम्बे हैं मेरे हाथ इतने
देख इधर यार ध्यान किधर है
अरे देख इधर यार ध्यान किधर है
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP