हे जहाँ चार यार
जहाँ चार यार मिल जायें वहीं रात हो गुलज़ार
जहाँ चार यार
जहाँ चार यार मिल जायें वहीं रात हो गुलज़ार
जहाँ चार यार
महफ़िल रँगीन जमे
महफ़िल रँगीन जमे दौर चले धूम मचे
मस्त मस्त नज़र देखे नये चमतकार
जहाँ चार जहाँ चार यार मिल जायें वहीं रात हो गुलज़ार
जहाँ चार यार
One o'clock
In my [A]house
There was [Am7]a cat
There was [Am7]a mouse
खेल रहे थे डंडा गिल्ली
चूहा आगे पीछे बिल्ली
चूहे को पड़ गये जान के लाले
बोला मुझको कोई बचा ले
चूहा आगे पीछे बिल्ली पीछे बिल्ली चूहा आगे
चूहा आगे पीछे बिल्ली चूहा आगे पीछे बिल्ली पीछे बिल्ली चूहा आगे हा
बंद झरोका बंद थी खिड़की
बिगड़ी हुई थी हालत उसकी
मेरे पास था भरा गिलास
पी गया चूहा सारी whiskey
अकड़ के बोला कहाँ है बिल्ली
दुम दबाके बिल्ली भागी
चूहे की फूटी किस्मत जागी
दुम दबाके बिल्ली भागी चूहे की फूटी किस्मत जागी हा
दुम दबाके बिल्ली भागी चूहे की फूटी किस्मत जागी हा
खेल ɾisky था
खेल ɾisky था whiskey ने किया बेड़ा पार
खेल ɾisky था
महफ़िल रँगीन जमे हे हे हे
महफ़िल रँगीन जमे दौर चले धूम मचे
मस्त मस्त नज़र देखे नये चमत्कार
जहाँ चार जहाँ चार यार मिल जायें वहीं रात हो गुलज़ार
जहाँ चार यार
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký