Bambai Se Aaya Mera Dost

हाय मीठी है मौसम्बी तो कड़वा है करेला
माशूक़ तेरे अन्दर तू हिक तू हिक तू बहार खड़ेला
जा जा जवानी कबसे हिक कबसे हिक कबसे बुला रही है
बुढ्ढि के चक्कर में तू काएकु हिक काएकु हिक काएकु पड़ेला

वाह उस्ताद वाह भाई क्या शेर मारा है वाह वाह

है है है है है है
बम्बई से आया मेरा दोस्त, दोस्त को सलाम करो (है है)
रात को खाओ पियो, दिन को आराम करो (है है)

बम्बई से आया मेरा दोस्त (बम्बई से आया मेरा दोस्त)
दोस्त को सलाम करो (दोस्त को सलाम करो)
रात को खाओ पियो, दिन को आराम करो(रात को खाओ पियो, दिन को आराम करो)

वाह वाह वाह वाह वाह वाह वाह वाह वाह वाह वाह वाह वाह वाह वाह वाह

सब मिलके नाचो गाओ, छुट्टी है मौज मनाओ

सब मिलके नाचो गाओ, छुट्टी है मौज मनाओ

अरे अरे सब मिलके नाचो गाओ, छुट्टी है मौज मनाओ

सब मिलके नाचो गाओ, छुट्टी है मौज मनाओ
बम्बई से आया मेरा दोस्त, दोस्त को सलाम करो
रात को खाओ पियो, दिन को आराम करो

वाह वाह वाह वाह वाह वाह वाह वाह वाह वाह वाह वाह वाह वाह वाह वाह

गये राजा महाराजा, अब सब तुझा माझा

गये राजा महाराजा, अब सब तुझा माझा

अरे अरे अरे अरे मिलके बजाओ बाजा, हलवा खाओ ताजा

मिलके बजाओ बाजा, हलवा खाओ ताजा

सभी अमीर बनो, गरीबी दूर करो (है है)
रात को खाओ पियो, दिन को आराम करो (है है)

बम्बई से आया मेरा दोस्त, दोस्त को सलाम करो
रात को खाओ पियो, दिन को आराम करो

वाह वाह वाह वाह वाह वाह वाह वाह वाह वाह वाह वाह वाह वाह वाह वाह

अब ना कोई हो कड़का, ना कोई पैसे वाला

अब ना कोई हो कड़का, ना कोई पैसे वाला

अरे अरे अरे अरे नाचेंगे सब मिलके, जीजा हो या साला

नाचेंगे सब मिलके, जीजा हो या साला

छोड़ो काले धन्धे, सफ़ेद काम करो (है है)

रात को खाओ पियो, दिन को आराम करो
बम्बई से आया मेरा दोस्त, दोस्त को सलाम करो
रात को खाओ पियो, दिन को आराम करो (हुर्र्ररर)
बम्बई से आया मेरा दोस्त, दोस्त को सलाम करो (ह ह ह ह ह)
रात को खाओ पियो, दिन को आराम करो (ह ह ह ह ह)
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE