Jag Hai Ye Dabang Ka

आआ तू आग या राग

जग है ये दबंग का
मेहनत का या लगन का
कबाली दे कर जवाब तू अपने
रंग ढंग का

जग है ये दबंग का
मेहनत का या लगन का
कबाली दे कर जवाब तू अपने
रंग ढंग का

तू नामुमकिन को
मुमकिन करदे
अनदेखी बंद आँखों के
सपनो में रंग भरदे

तू हवा है
तू ही आंधी
तेरी हद तेरा क़द क्या हे
दुनिया को दिखला दे
ताक़त अपनी हिम्मत करले
आने वाला वो कल तेरा है बतला दे

पंछियों की आदत करले
अपनी उड़ान दिखला दे

हे चलो चलो शिरकत करे
कबाली का स्वागत करे
सबको हम एक मत करे
झूमे नाचे गायें जमघट करे

हे
बंद पिंजरा खुल गया
शेर अब ये निकल गया
देख दुश्मन हिल गया
आँखों में खून उतर गया

कबाली
कबाली(कबाली)
कबाली(कबाली)
King of my [A]town what she got [Fm7]him around ये धरती अगर ये फन ये हुनर है
हिन्दुस्तनिओ के हक़ की फ़िक्र है
Stuck in my [A]brain woom let him get a game woom stay that goom
Things that you [A7get moves that
होले होले सबकी मदद करूँगा
तू देख कैसे उसे जीना सिखाऊंगा
You can called a कबाली swag
Come and [Bm]get some like [F]a great town play
A ɾing by the shows a dog in a fight
With a scream in a fight

खुश्बू और हवाओं में पेहरा कैसा घटाओ में
कभी नदी नहीं रुकी
टिकता नहीं कोई इसकी राहों में
जिसकी अब हुकूमत है
उसे मारने की ज़रूरत है
इधर एक तीली और उधर ये जला तू
मालिक होंगे मज़दूरी
करने की होगी मज़बूरी
जहां यहाँ कभी भरेंगी न कोई तिजोरी
मालिक होंगे मज़दूरी
करने की होगी मज़बूरी
जहां यहाँ कभी भरेंगी न कोई तिजोरी

ताकत अपनी हिम्मत करले
आने वाला वह कल तेरा है बतला दे
पंछियों की आदत करले
अपनी उड़ान दिखला दे

हे चलो चलो शिरकत करे
कबाली का स्वागत करे
सबको हम एक मत करे
झूमे नाचे गायें जमघट करे
हे बंद पिंजरा खुल गया
शेर अब ये निकल गया
देख दुश्मन हिल गया
आँखों में खून उतर गया
Log in or signup to leave a comment