ये रत बताओ किसकी है मेरे बाप की
सरकार जेब किसकी है मेरे बाप की
हर गुनाह किसके हुक्म से है (बाप के)
सब डरते किसके ज़ुल्म से है (बाप के)
सब कला धंधा किसका है (बाप का)
हर गली का गुंडा किसका है (बाप का)
हर हफ्ते हफ्ते किसका है (बाप का)
हर रफ़्ता रफ़्ता किसका है (बाप का)
बाप रे बाप कमाल है आप
बेटा बाप से सवाया बेटा बाप बेच के खाया
कुछ किया नही सब पाया खुद ने क्या कमाया
ये चमकता हार इसके बाप का
ये छुरी की धार उसके बाप की
अगाडि पिछाड़ी बाप के ये Motor गाड़ी बाप की
ये Suit उसके बाप का ये बूट उसके बाप का
जो बोल रहा वो जूथ उसके बाप का
ताक़त उसके बाप की हिम्मत उसके बाप की
जो फुक रहा वो दौलत उसके बाप की
ये टोपी ये घड़ी (Daddy ने दी)
ये पेटी ये छड़ी (Daddy ने दी)
ये नॉटी की गद्दी (Daddy ने दी)
अंदर ये की चड्डी (Daddy ने दी)
merino दड़ी (Daddy ने दी)
शराब जो जड़ी (Daddy ने दी)
आदत जो बिगड़ी (Daddy ने दी)
जिद्ड़ जो पकड़ी (Daddy ने दी)
हट जा वरना पछताएगा
बिना मौत के मर जाएगा
क्या सोचा मे डर जाएगा
क्या करेगा खा जाएगा
जो हमसे टकराएगा वो चूर चूर हो जाएगा
जो अपने साथ मे आएगा वो मस्त राम कहलाएगा
जो आवाज़ उठाएगा वो मिट्टी मे मिल जाएगा
जो दिल मज़ा दिलाएगा वो इसको ले जाएगा
खबरदार
मे रातो का राजकुमार
मुझको किसी की नही दरकार
इधर उधर करू आर पार
मे जबरदस्त मे जोरदार
प्यार कर पर ज़ोर नही
जो प्यार मे वो कमजोर नही
प्यार से बोलो नही चलेगी
ज़ोर से बोलो नही चलेगी
मारा मारी नही चलेगी
गुंडा गार्दी नही चलेगी
सीना ज़ोरी नही चलेगी
छीना झपटी नही चलेगी
नही चलेगी नही चलेगी
नही चलेगी नही चलेगी
नही चलेगी नही चलेगी
नही चलेगी नही चलेगी
हाथ नही लगाना तोड़ डालूँगा
आँख नही दिहकाना फोड़ डालूँगा
जबान नही लड़ना काट डालूँगा
नज़दीक नही आना मार डालूँगा
ये चाकू छुरी ओर तलवार
बंदूक बम सारे हथिया
सब प्यार मे बेकार
सब प्यार मे बेकार क्यू
जो प्यार करते है वो मारते नही
मरते है होय प्यार पे मरते है
प्यार से मरते है होय
खुशी खुशी मरते है होय
मरते है, मरते है होय
अगर नही तुझे ऐतबार तो
जा जा जा Daddy से पुछ मेरे यार
तो जा जा जा Daddy से पुछ मेरे यार
तो जा जा जा Daddy से पुछ मेरे यार
तो जा जा जा Daddy से पुछ मेरे यार
जा जा जा पुछ