Jab Chaye Tera Jadoo

आज की रात जो होना है होने दे
कोई तो बात है everybody wants you
आज की रात जो होना है होने दे
कोई तो बात है everybody wants you

तेरा सुरूर मैं और जाम तू (और जाम तू)
तेरा फितूर मैं शैतान तू (शैतान तू)
तेरा इश्क़ मुझपे भी छाया है
ना तुझसे कोई बच पाया है
तेरी नज़र छुले जिसे
बस वो तेरा बन जाए
जब छाए मेरा जादू
कोई बच ना पाए हाय
जब छाए मेरा जादू
कोई बच ना पाए हाय

मुझसे तुम टकराना ना
जान के जान गवाना ना
मुझसे तुम टकराना ना
जान के जान गवाना ना
मेरा बदन पिघला सोना
जान भी जाए खबर हो ना
ये मस्ती है नही सस्ती
दिलवाला ही बोली लगाए हाय
हो जब छाए मेरा जादू
कोई बच ना पाए हाय
आज की रात जो होना है होने दे
कोई तो बात है everybody wants you

फूलों की नर्मी हूँ मैं
शोलों की गर्मी हूँ मैं
फूलों की नर्मी हूँ मैं
शोलों की गर्मी हूँ मैं
तूफ़ानों सी हलचल हूँ
हवाओं का आँचल हूँ मैं
जो ढूंढे वो पाए
फिर भी हाथ ना आए हाय
जब छाए मेरा जादू
कोई बच ना पाए हाय

कभी मैं दर्द जागती हूँ
कभी मैं ज़ख़्म मिटाती हु
कभी मैं दर्द जागती हूँ
कभी मैं ज़ख़्म मिटाती हु
कभी में राज़ छुपाती हूँ
कभी खुद राज़ बन जाती हूँ
दिल टूटे या साथ च्छुटे
फिर भी तू पीछे आए हाय
हो जब छाए मेरा जादू
कोई बच ना पाए हाय
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE