Jaadu Teri Nazar

जादू तेरी नज़र खुशबू तेरा बदन
जादू तेरी नज़र खुशबू तेरा बदन
तू हाँ कर या ना कर
तू हाँ कर या ना कर
तू है मेरी किरन
तू है मेरी किरन
जादू तेरी नज़र खुशबू तेरा बदन
तू हाँ कर या ना कर
तू हाँ कर या ना कर
तू है मेरी किरन
तू है मेरी किरन

मेरे ख़्वाबों की तस्वीर है तू
बेखबर मेरी तक़दीर है तू
मेरे ख़्वाबों की तस्वीर है तू
बेखबर मेरी तक़दीर है तू

तू किसी और की हो ना जाना
कुछ भी कर जाऊँगा मैं दीवाना
तू हाँ कर या ना कर
तू हाँ कर या ना कर
तू है मेरी किरन
तू है मेरी किरन

लाला लाला लालला
लाला लाला लालला
लाला लाला लालला
लाला लाला लालला

फासले और कम हो रहें हैं
दूर से पास हम हो रहें हैं
फासले और कम हो रहें हैं
दूर से पास हम हो रहें हैं
मांग लूँगा तुझे आसमान से
छीन लूँगा तुझे इस जहां से
तू हाँ कर या ना कर
तू हाँ कर या ना कर
तू है मेरी किरन
तू है मेरी किरन

जादू तेरी नज़र खुशबू तेरा बदन
तू हाँ कर या ना कर
तू हाँ कर या ना कर
तू है मेरी किरन
तू है मेरी किरन
तू है मेरी किरन

तू है मेरी किरन

तू है मेरी किरन

तू है मेरी किरन
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP