Ja Main Baaz Aai O Saiyan

ह अ किसकी अँखियो से ली मैंने अंखिया लड़ा
है ये तो सौदा बड़ा मुझको महंगा पड़ा
आज कहती हू मै करके दिल को कड़ा
जा रे जा जालिमा तू है चिकना घड़ा

वाह वाह चमेली बाई क्या बात है

अरे जा हो जा मे बाज़ आई ओ सैया तेरे प्यार से
जा मैं बाज आई ओ सैया तेरे प्यार से
दिल न लगाऊं मैं बेईमान यार से
दिल न लगाऊं मैं बेईमान यार से
जा मैं बाज आई ओ सैया तेरे प्यार से

मैंने तुझे जान लिया अरे हरजाई
मैंने तुझे जान लिया अरे हरजाई
अब न चलेगी यहाँ तेरी चतुराई
अब न चलेगी यहाँ तेरी चतुराई
मोहब्बत के वादे तूने किये है हज़ार से
जा जा अरे जा जा अरे जा मे बाज़ आई ओ सैया तेरे प्यार से

बड़ा बना फिरता था रे
हो ओ ओ ओ
बड़ा बना फिरता था रे मेरा चित चोर तू
बड़ा बना फिरता था रे मेरा चित चोर तू
सुना है के जाया करता है अब कही और तू
खूब खेल खेला बालम भोली भाली नर से
जा जा अरे जा जा अरे जा मे बाज़ आई ओ सैया तेरे प्यार से
दिल न लगाऊं मैं बेईमान यार से
जा मे बाज़ आई ओ सैया तेरे प्यार से
जा रे जा जा रे जा जा रे जा आ जा रे जा
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP