Isi Umar Mein

Don’t stop yourself
Come on and reach out
Now this is your chance
Come on and reach out
Don’t stop yourself
Come on and reach out
Now this is your chance
Come on and reach out

बिन छेड़े ही बजे झन झाना झन
दिल में सौ गिटार
उड़े उड़े होश खोया खोया दिल
और दिखते एक के चार
पीके coffee नशा चढ़े और popcorn मारे kick
और stupid सी इन बातो में
बाबा दिल ढूँढे logic
इसी उमर में, इसी उमर में
इसी उमर में, इसी उमर में
इसी उमर में, इसी उमर में
इसी उमर में, इसी उमर में इसी उमर में

ना ना ना पी रा पा पा पा
ना ना ना पी रा पा पा पा
ओह हो ओह हो ओह हो ओह हो
ओह हो ओह हो ओह हो ओह हो

Internet पर हो एक Tik Tok Tik Tok हर रोज़ सुबह शाम
Facebook, Twitter, Orkut Shorkut लगे ज़रूरी काम
चलते फिरते आ जाए इक रोज़ किसी का मैल
और सीधी simple सी life यह बन जाए फेरी तले
इसी उमर में, इसी उमर में
इसी उमर में, इसी उमर में
इसी उमर में

Crazy सपनो सेहो आँखो full on [C7]upto [C7]date upto [C7]date
plot moon [C7]पे लेना है ज़रा पता लगाना ɾate
कोई समझे या ना समझे
अपनी धुन में ही डूबे
दिल में इक बार जो आ जाए
कर जाए अजूबे
इसी उमर में, इसी उमर में
इसी उमर में, इसी उमर में
इसी उमर में

कोई ल़हेर मेरे मन से यो छुई
हो कही एक शरण सी कोई

कोई ल़हेर मेरे मन से यो छुई
हो कही एक शरण सी कोई
कभी दिल शा कहे
कभी दिल वैसा कहे
हवा की तरह ये बहे
छलके रुके रुकके चले
शाहेमिसी धधकने
एक दिल के संग लाघा जाती है
लखो उलजाने
इसी उमर में, इसी उमर में
इसी उमर में, इसी उमर में (हू हू हू)
इसी उमर में, इसी उमर में इसी उमर में (ना ना ना)
इसी उमर में, इसी उमर में (ना ना ना)

Don’t stop yourself
Come on [C7]and [Bm]ɾeach out (इसी उमर में)
Now this is your chance
Come on [C7]and [Bm]ɾeach out इसी उमर में
Don’t stop yourself
Come on [C7]and [Bm]ɾeach out इसी उमर में
Now this is your chance
Come on [C7]and [Bm]ɾeach out
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP