Ishq Ki Mala Haath Mein Lekar

सवाल ही नई पैदा होता
इश्क की माला हाथ मे लेकर हुस्न का करले जाप
मलिक ने जब दी है टाँगे दिन भर तड़के नाप
पिल पीला पू पिल पीला पू पिल पीला पू पिल पीला पू
अरे इश्क की माला हाथ मे लेकर हुस्न का करले जाप
मलिक ने जब दी है टाँगे दिन भर तड़के नाप
पिल पीला पू पिल पीला पू पिल पीला पू पिल पीला पू

B.A, M.A दफ़्तर दफ़्तर घूम के ढूँढे नोकरी
मैं ढूंढू किसी दौलत वाले की इक्लोति छोकरी
किसी सेठ की लड़की किसी सेठ की लड़की
घर मे आए पहन के हीरे मोती
किसी सेठ की लड़की लड़की सेठ की लड़की
B.A, M.A दफ़्तर दफ़्तर घूम के ढूँढे नोकरी
मैं ढूंढू किसी दौलत वाले की इक्लोति छोकरी
दुबली पतली काली हो लेकिन पैसे वाली हो
लेकिन मोटी नई चलेगी
दुबली पतली काली हो लेकिन पैसे वाली हो
घर दामाद बना के रखे मुझको जिसका बाप
पिल पीला पू पिल पीला पू पिल पीला पू पिल पीला पू

कदम कदम पर double double देख के single रोए
भरे हुए संसार मे हमसे प्यार करे ना कोई
हाय हाय
जाने वो कैसे लोग थे जिनके प्यार को प्यार मिला
हमने जब जब गुड माँगा मिर्ची का आचार मिला
जाने वो कैसे लोग थे जिनके प्यार को प्यार मिला
कदम कदम पर double double देख के single रोए
भरे हुए संसार मे मुझसे प्यार करे ना कोई
मेरी भी कोई धन्नो हो दुख सुख मेरा बाँटे जो
धन्नो ए हो धन्नो
मेरी भी कोई धन्नो हो दुख सुख मेरा बाँटे जो
धोवे एक कंवारे के जो अगले पिछले पाप
पिल पीला पू पिल पीला पू पिल पीला पू पिल पीला पू
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE