Is Nadi Ko Mera

इस नदी को मेरा आईना मान लो
इस नदी को मेरा आईना मान लो
की मोहब्बत का बहता नशा जान लो
इस नदी को मेरा आईना मान लो

ट्रंगो मे धड़कन लरजता जिगर
रकश कर दे कमाल
तर तारता भावर
ट्रंगो मे धड़कन लरजता जिगर
रकश कर दे कमाल
तर तारता भावर
ये जी के किसी की तमन्ना ना हो
ये जी के किसी की तमन्ना ना हो
कही आप के हाथो तनंहा ना हो
इस रूपक को मेरा आईना मान लो
अनकहे राज की दस्ता जान लो
इस नदी को मेरा आईना मान लो

उड़े बादलों में बला हसरतें
परिंदों सी छू आएँ बेहद हदें
उड़े बादलों में बला हसरतें
परिंदों सी छू आएँ बेहद हदें
हवाओं को इतनी इज़ाजत न दो
हवाओं को इतनी इज़ाजत न दो
कि औरों का भी सब्र तौबा करो
ये किनारा मेरा आईना मान लो
हर लहर से मेरी आरज़ू जान लो
इस नदी को मेरा आईना मान लो

तनी डोरियों पर सधी ज़िंदगी
इशारों पे चढ़ती-उतरती ख़ुशी
तनी डोरियों पर सधी ज़िंदगी
इशारों पे चढ़ती-उतरती ख़ुशी
दुपट्टे से तिनके झटकती रहो
दुपट्टे से तिनके झटकती रहो
गुलों-नाज़ से मेरा दामन भरो
इस नदी को मेरा आईना मान लो
कि मोहब्बत का बहता नशा जान लो
इस नदी को मेरा आईना मान लो
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP