Humari Gali Aana Achha Ji

हमारी गली आना अच्छा जी हमें न भुलाना अच्छा जी
हमारी गली आना अच्छा जी हमें न भुलाना अच्छा जी

जब से मिली है निगाहे चमकी है मोहब्बत की राहे
जब से मिली है निगाहे चमकी है मोहब्बत की राहे
सुनलो तुम्हे हम चाहे अच्छा जी सुनलो तुम्हे हम चाहे
देखो ये वादा निभाना हमारी गली आना अच्छा जी
देखो ये वादा निभाना हमारी गली आना अच्छा जी
हमें न भुलाना अच्छा जी

दिल में तुम्हीं हो समाये और मेरे ख्यालो पे छाए
दिल में तुम्हीं हो समाये और मेरे ख्यालो पे छाए

हमको भी चैन न आये अच्छा जी
हमको भी चैन न आये
मोहब्बत का है ये जमाना
हमारी गली आना अच्छा जी
मोहब्बत का है ये जमाना
हमारी गली आना अच्छा जी
हमें न भुलाना अच्छा जी

नैया है तेरे हवाले
ओ माझी मेरे मतवाले
हम है तेरे रखवाले अच्छा जी हम है तेरे रखवाले
नैया किनारे लगाना
हमारी गली आना अच्छा जी नैया किनारे लगाना
हमारी गली आना अच्छा जी हमें न भुलाना अच्छा जी
हमारी गली आना अच्छा जी हमें न भुलाना अच्छा जी
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE