Chhuk Chhuk

याहू छुक छुक छुक छुक चक चक
बॉम्बे से बरोडा तक तुम कहो जब तक
गाते रहे बजाते रहे
अरे गाते रहे तब तक हम हम हम हम
छुक छुक चक चक
बॉम्बे से बरोडा तक तुम कहो जब तक
गाते रहे तब तक हम हम हम हम

या या या
तेज चल रही है गाड़ी
उड़ न जाये तेरी साड़ी
देख देख
तेज चल रही है गाड़ी
उड़ न जाये तेरी साड़ी
अरे इतना नहीं अरे न न न न
इतनी नहीं हुँ अनाड़ी
किसी खेल की मै हु खिलाडी
सुर को संभल
सुर को संभल ज़रा ताल को संभल
दोनों को संभल वरना होगा बुरा हाल
अरे दिल करे हाय हाय
दिल करे धक् धक्
बॉम्बे से बरोडा तक तुम कहो जब तक
गाते रहे हम हम हम हम
या या या याया यया
Everybody यए यए या यए यए या
अरे और न आज़मा तुम भी dear कुछ गाओ
गाओ ना
अरे और न आज़मा तुम भी dear कुछ गाओ
हो ओ मिल जो गए हम सफ़र में अब मिल के ही रहेंगे
दुनिआ से दिल का फ़साना गाके बजाके कहेंगे
मिल गए प्यार में
मिल गए प्यार में यु सुर और ताल
आके अब देखना जी अपना कमाल
Good luck good luck
Good luck good luck जीते रहे जब तक बिछडे न तब तक
हम हम अरे हम हम
छुक छुक चक चक
जीते रहे जब तक बिछडे न तब तक
हम हम हम हम हम
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE