Ho Pardesia

(हे हे चोरी चोरी मिलते हे रे चाँद चकोरी)ओ परदेसिया
परदेसिया यह सच है पिया
सब कहते हैं मैंने
तुझको दिल दे दिया
परदेसिया
परदेसिया यह सच है पिया
सब कहते हैं मैंने
तुझको दिल दे दिया
मैं कहती हूँ तूने मेरा दिल ले लिया
आ आ आ आ

फूलों में कलियां में
गाँव की गलियों में
हम दोनों बदनाम होने लगे हैं
नदिया किनारे पे
छत पे चौबारे पे
हम मिलके हंसने रोने लगे हैं
सुनके पिया
सुनके पिया धड़के जिया
सब कहते हैं मैंने तुझको दिल दे दिया
मैं कहती हूँ तूने मेरा दिल ले लिया (ओ ओ आ आ आ ओ ओ)
लोगों को कहने दो
कहते ही रहने दो
सच झूठ हम क्यों सबको बताएं
मैं भी हूँ मस्ती में तू भी है मस्ती में
आ इस ख़ुशी में हम नाचे गायें
किसको पता किसको पता क्या किसने किया
सब कहते हैं तूने मेरा दिल ले लिया
सब कहते हैं मैंने तुझको दिल दे दिया

मेरा दिल कहता है
तू दिल में रहता है
मेरी भी दिल की कली खिल गयी है
तेरी तू जाने रे माने न माने रे
मुझको मेरी मंज़िल मिल गयी
तू मिल गया तू मिल गया मुझको पिया
सब कहते हैं मैंने तुझको दिल दे दिया
मैं कहती हूँ तूने मेरा दिल ले लिया
परदेसिया
परदेसिया यह सच है पिया
सब कहते हैं मैंने तुझको दिल दे दिया
मैं कहती हूँ तूने मेरा दिल ले लिया
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE