अलबेला रे अलबेला रे रुक जा न
दिल तोड़ के तू कहा जाता है
अलबेला रे अलबेला रे रुक जा न
दिल तोड़ के तू कहा जाता है
अलबेली हूँ मैं भी तेरी दीवानी
ज़ालिम तूने मेरी कदर न जानी
ओ रे गाव के छैले तुझे कसम है
हथवा जोड़े तोहे मोरि जवानी
रू रू रुरू रू रु रू रू रु हाय हाय क्यों रे तड़पता है अलबेला
अलबेला रे रुक जा न
दिल तोड़ के तू कहा जाता है
कहता था जाने जी पे खेल जाना रे
सौ पे भारी हु मै आये ये जमाना रे
मतवाला बन आया था प्यार करने
मौका जब आया डर गया दीवाना
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
हाय कैसा घबराता है अलबेला
अलबेला रे रुक जा न
दिल तोड़ के तू कहा जाता है
आया चोरी करने लबों की लाली
लाली कैसी खुद ही नज़र चुरा ली
बुध्धु बुज़दिल झुठे नहीं रुकेगा
रुकजा वर्ना दूँगी हज़ार गाली
रू रू रु रू रू रु रू रू रु
है फिर भी चला जाता है अलबेला
अलबेला रे रुक जा न
दिल तोड़ के तू कहा जाता है
अलबेला रे अलबेला रे रुक जा न
दिल तोड़ के तू कहा जाता है
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký