Haye Re Haye Tera Ghunghta

हाय रे हाय तेरा घुंघटा आ आ आ
हाय रे हाय तेरा घुंघटा घुंघटा
नींद चुराये तेरा घुंघटा घुंघटा
नींद चुराये तेरा घुंघटा घुंघटा
चाँद घटा से निकले
चाँद घटा से निकले
कोई उठाये तेरा घुंघटा घुंघटा
हाय रे हाय तेरा घुंघटा
हाय रे हाय मेरा घुंघटा घुंघटा
दिल धड़काये मेरा घुंघटा घुंघटा
लाज से मै मर जाऊ रे
लाज से मै मर जाऊ रे
जो तू उठाये मेरा घुंघटा चक दे
हाय रे हाय मेरा घुंघटा घुंघटा
हाय रे हाय तेरा घुंघटा घुंघटा
है है है है है

हो बस एक ये घुंघट है क्या
ऐसे हो परदे हज़ार
होना हो तो हो जाता है
होता है ऐसा ये प्यार
हो रहने भी दो जाने भी दो
इसकी जरुरत नहीं
देते है दिल जो प्यार में
तकती वो सूरत नहीं
काहे हटाये मेरा घुंघटा घुंघटा
काहे हटाये मेरा घुंघटा घुंघटा
लाज से मर जाऊ रे
लाज से मर जाऊ रे
तू जो उठाये मेरा घुंघटा चक दे
हाय रे हाय मेरा घुंघटा घुंघटा
होश उड़ाए मेरा घुंघटा घुंघटा
हो हाय रे हाय तेरा घुंघटा घुंघटा
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE