Hawa Pichhle Pahar

हवा पिछले पहर
जब दूर शहनाई बजाती है

मुझे एक बार फिर अपनी मोहब्बत याद आती है
मुझे एक बार फिर अपनी मोहब्बत याद आती है
मुझे एक बार

चमकता एक तारा चाँद के पहलू में चलता है
मेरा सोया हुआ दिल एक करवट भी बदलता है
मुझे एक बार फिर अपनी मोहब्बत याद आती है
मुझे एक बार

मिला कर मुँह से मुँह साहिल से जब मौजे गुजरती है
मेरे सीने में मुद्दत की दबी चोटे उभरती है
मुझे एक बार फिर अपनी मोहब्बत याद आती है
मुझे एक बार

धड़कते दिल में फिर से प्यार के अरमान उठते है
चले आओ के दिल में सैकड़ो तूफान उठ ते है
अरे तूफान उठ ते है अरे तूफान उठ ते है
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP