Gaata Rahe Mera Dil

गाता रहे मेरा दिल

तू ही मेरी मंज़िल

गाता रहे मेरा दिल
तू ही मेरी मंज़िल हाय
कहीं बीतें ना ये रातें
कहीं बीतें ना ये दिन
कहीं बीतें ना ये रातें
कहीं बीतें ना ये दिन

गाता रहे मेरा दिल
तू ही मेरी मंज़िल हाय
कहीं बीतें ना ये रातें
कहीं बीतें ना ये दिन
कहीं बीतें ना ये रातें
कहीं बीतें ना ये दिन

गाता रहे मेरा दिल

प्यार करने वाले अरे प्यार ही करेंगे
जलने वाले चाहे जल जल मरेंगे

प्यार करने वाले अरे प्यार ही करेंगे
जलने वाले चाहे जल जल मरेंगे

मिलके जो धड़के हैं दो दिल हरदम ये कहेंगे
कहीं बीतें ना
हो कहीं बीतें ना ये रातें
कहीं बीतें ना ये दिन

गाता रहे मेरा दिल
तू ही मेरी मंज़िल

ओ मेरे हमराही मेरी बाँह थामे चलना
बदले दुनिया सारी तुम ना बदलना

ओ मेरे हमराही मेरी बाँह थामे चलना
बदले दुनिया सारी तुम ना बदलना

प्यार हमे भी सिखला देगा गर्दिश में सम्भलना
कहीं बीतें ना
कहीं बीतें ना ये रातें
कहीं बीतें ना ये दिन

गाता रहे मेरा दिल
तू ही मेरी मंज़िल

दूरियाँ अब कैसी अरे शाम जा रही है
हमको ढलते ढलते समझा रही है

दूरियाँ अब कैसी अरे शाम जा रही है
हमको ढलते ढलते समझा रही है

आती जाती साँस जाने कब से गा रही है
कहीं बीतें ना
हो कहीं बीतें ना ये रातें
कहीं बीतें ना ये दिन

गाता रहे मेरा दिल
तू ही मेरी मंज़िल हाय
कहीं बीतें ना ये रातें
कहीं बीतें ना ये दिन
कहीं बीतें ना ये रातें
कहीं बीतें ना ये दिन
गाता रहे मेरा दिल
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE