Hasina Pagal Deewani

ऐसा किसने पीलाया
जो दीवानी बन गयी
जाने कुछ तो मिलाया
जो कहानी बन गयी
ऐसा किसने पीलाया
जो दीवानी बन गयी
जाने कुछ तो मिलाया
जो कहानी बन गयी
इन बातों से तो मैं थी अनजानी
दिल मेरा हाये कर बैठा शैतानी
आज ना सोना सारी रात दिल मेरा
हाये

सावन में लग गई आग दिल मेरा हाये
हो सावन में लग गई आग दिल मेरा हाये

हाये कहाँ से तू आई baby
कहाँ पे तू जाएगी
लगता है floor पे तू
तबाही मचाएगी
हो कहाँ से तू आयी baby
कहाँ पे तू जाएगी
लगता है floor पे तू
तबाही मचाएगी
सुन ए हसीना पागल दीवानी
सुन ए हसीना पागल दीवानी
आज ना सोया सारी रात की दिल मेरा हाये
सावन में लग गई आग दिल मेरा हाये
सावन में लग गई आग दिल मेरा हाये

Mood बना के, शरम हटाके glow देखा आया मेरे face पे हाय
आई मम्मी को पटा के डैडी से छुपाके
दारू ना गिराना मेरे dress पे हो

सुन ऐ हसीना पागल दीवानी
सुन ऐ हसीना पागल दीवानी
डर ना जाना सारी रात की दिल मेरा हाय
सावन में लग गई आग दिल मेरा हाये(सावन में लग गई आग दिल मेरा हाये)
सावन में लग गई आग दिल मेरा हाये(सावन में लग गई आग दिल मेरा हाये)
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE