तुमसे नहीं गिला के तुम बेगाने हो गए
दीवाना हुमको होना था दीवाने हो गए
हमें तो खुशी है तुम्हे दिल दिया
तुम्हे दिल दिया
मोहब्बत का हमको सिला मिल गया
मोहब्बत का हमको सिला मिल गया
कसम है हमारी कि हमको भुला दो
मगर आज के दिन जरा मुस्कुरा दो
कसम है हमारी कि हमको भुला दो
मगर आज के दिन जरा मुस्कुरा दो
सितारों से भर दो हमारा भी दामन
हमारी भी राते कभी जगमगा दो
हसे तुम तो दिल का कमल खिल गया
कमल खिल गया
मोहब्बत का हमको सिला मिल गया
मोहब्बत का हमको सिला मिल गया
हमें तो खुशी है
यही है तमन्ना के मदहोशियाँ हो
मिले लब से लब और खामोशिया हो
यही है तमन्ना के मदहोशियाँ हो
मिले लब से लब और खामोशिया हो
न हो दरमिया आज कोई हमारे
के बेहोशियो को भी बेहोशिया हो
जरा थाम लेना के बिस्मिल गया
के बिस्मिल गया
मोहब्बत का हमको सिला मिल गया
मोहब्बत का हमको सिला मिल गया
हमें तो खुशी है तुम्हे दिल दिया
तुम्हे दिल दिया
मोहब्बत का हमको सिला मिल गया
मोहब्बत का हमको सिला मिल गया
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký