Hamare Husn Ka Jadoo

हो वो अभी आये हो बैठो
चले जाना चले जाना
सुना लूँ मैं अपने दिलका
अफ़साना चले जाना
हमारे हुस्न का जादू
सनम जिस पे चल जाये
वह शीशा हो या पत्थर हो
घडी भर में पिघल जाए
हमारे हुस्न का जादू
सनम जिस पे चल जाये
वह शीशा हो या पत्थर हो
घडी भर में पिघल जाए
हमारे हुस्न का जादू

ओ हो मैं पागल प्रेमी
प्यार का हूँ दीवाना
क्यूँ जान के तुमने हाल
मेरा न जाना
ओ हो मैं पागल प्रेमी
प्यार का हूँ दीवाना
क्यूँ जान के तुमने
हाल मेरा न जाना
है लाखो दीवाने
किस किस को दिल जाने
हुम्म्म दे प्यार हमें
या दिल में शोले भरदे
अब जो भी हो इन्साफ हमरा करदे
शोलो से ना टकराना बे
मौत न मर जाना
आ आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ आ
अदाओ के ये अँगरे
जो छूले हाथ जल जाए
वह शीशा हो या पत्थर हो
घडी भर में पिघल जाए
हमारे हुस्न का जादू

हो ओ मैं प्यार में
अपनी हार कभी न मानू
दो दिल पे ये दीवार
कभी न मानू
दिल दिल के यह बाते
बिन मौसम बरसाते
उम् सीने में तुमने
या आग कैसी भरदी
मैं तुझको दिलबर समझू या बेदर्दी
तूने ही न जाना इस दिल का अफसाना
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
मेरी जान दर में तिरछी
नज़र का तीर चल जाए
वह शीशा हो या पत्थर हो
घडी भर में पिघल जाए
हमारे हुस्न का जादू

तुझ पे ही जीता हूँ
तुझपे ही मरता हूँ
यह जीना मरना क्या
यूँ आहें भरना क्या
हम्म परवानो की तक़दीर
मेंतोह जलना हैं
अंगारों की इन राहों
में चलना हैं
हर कदम पर चक्कर हैं
हर राह पे ठोकर हैं
ओ ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ ओ
इशारे दे हमारे दिल
तोह क्या दुनिया बदल जाए
वह शीशा हो या पत्थर हो
घडी भर में पिघल जाए
हमारे हुस्न का जादू
सनम जिस पे चल जाये
वह शीशा हो या पत्थर हो
घडी भर में पिघल जाए
हमारे हुस्न का जादू
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP