Hamara Naam Banarasi Babu

अरे मेरे यार अपने रंग हज़ार

बुरे भी हम भले भी हम
समझियो ना किसी से कम
हमारा नाम, बनारसी बाबू
हम है बनारसी बाबू
बुरे भी हम भले भी हम
समझियो ना किसी से कम
हमारा नाम, बनारसी बाबू
हम है बनारसी बाबू

जय हो गंगा मैया
गंगा की, लहरो जैसी
गंगा की, लहरो जैसी
सीधी साधी चल हमारी
घाट घाट का, अरे पानी पीके
घाट घाट का पानी पीके
हमने सारी उमर गुजारी
ना रास्ता ना मज़िल फिर भी
घूमे सुबह शाम
बनारसी बाबू
हम है बनारसी बाबू
बुरे भी हम, भले भी हम
समझियो ना किसी से कम
हुमारा नाम, बनारसी बाबू
हम है बनारसी बाबू

हमने भी, वही सीखा
हमने भी, वही सीखा
जो इस दुनिया ने सिखलाया
अंदर करलो, अरे आँख मिच के
अंदर करलो, अरे आँख मिच के
चाहे हो वो माल पराया
दुनिया और हम दोनो सचे
किसको दे इल्ज़ाम
बनारसी बाबू
हम है बनारसी बाबू
बुरे भी हम, भले भी हम
समझियो ना किसी से कम
हमारा नाम, बनारसी बाबू
हम है बनारसी बाबू
हम है बनारसी बाबू
हम है बनारसी बाबू
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE