गुस्से में तन के चल तो पड़ी मैं
गुस्से में तन के चल तो पड़ी मैं
फिर क्यू खड़ी मैं दिलबर जाने ना
दिलबर जाने ना
गुस्से में तन के चल तो पड़ी मैं
फिर क्यू खड़ी मैं दिलबर जाने ना
दिलबर जाने ना
अरे मूड मूड देखु कोई आए लेकर जाए
हाए हाए हाए हाए
गुस्से में तन के चल तो पड़ी मैं
फिर क्यू खड़ी मैं दिलबर जाने ना
दिलबर जाने ना
हा हा हा हा
रोके नही जुल्मी बैयाँ पकड़ के
जैसे हाथ जल जाएगा
चलके जो आएगा बबुवा तू जैसे
धूप में पिघल जाएगा
अरे तेरा क्या है चाहे मेंरा कुछ हो जाए
हाए हाए हाए हाए
गुस्से में तन के चल तो पड़ी मैं
फिर क्यू खड़ी मैं दिलबर जाने ना
दिलबर जाने ना
एक तो मैं तडपू उसपे बेदर्दी
ज़हर भरके मुस्काये तू
राम करे तोहे डसे कोई नागिन
चढ़ी जवानी मर जाए तू
ना बाबा साजन मोरी उमर तोहे लग जाए
हाए हाए हाए हाए
गुस्से में तन के चल तो पड़ी मैं
फिर क्यू खड़ी मैं दिलबर जाने ना
दिलबर जाने ना
अरे मूड मूड देखु कोई आए लेकर जाए
हाए हाए हाए हाए
गुस्से में तन के चल तो पड़ी मैं
फिर क्यू खड़ी मैं दिलबर जाने ना
दिलबर जाने ना
Log in or signup to leave a comment
Login
Signup