Lyrics (3)
Jagjit Singh có 104 bài viết
All the lyrics of the latest singer Jagjit Singh
Yaad Kiya Dil Ne - Jagjit Singh
याद किया दिल ने कहाँ हो तुमझूमती बहार है कहाँ हो तुम
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम
प्यार से पुकार लो जहाँ हो... Xem thêm
Yeh Karen Aur Woh Karen - Chitra Singh - Jagjit Singh
ये करें और वो करें, ऐसा करें वैसा करेंये करें और वो करें, ऐसा करें वैसा करें
जिंदगी दो दिन की है (जिंदगी दो... Xem thêm
Log Har Mod Pe - Jagjit Singh
लोग हर मोड़ पे रुक रुक के संभलते क्यूँ हैंलोग हर मोड़ पे रुक रुक के संभलते क्यूँ हैं
इतना डरते हैं तो फिर घर से... Xem thêm
Kabhi Ghuncha Kabhi Shola - Jagjit Singh
कभी गुंचा, कभी शोला, कभी शबनम की तरहकभी गुंचा, कभी शोला, कभी शबनम की तरह
लोग मिलते हैं, बदलते हुए मौसम की... Xem thêm
Paani Mein Meen Pyasi - Jagjit Singh
पानी में मीन प्यासीपानी में मीन प्यासी
पानी में मीन प्यासी
मोहे सुन सुन आवे हाँसी रे
मोहे सुन सुन आवे... Xem thêm
Gham Ka Khazana Tera Bhi Hai Mera Bhi - Lata Mangeshkar - Jagjit Singh
गम का खज़ाना तेरा भी है मेरा भीगम का खज़ाना तेरा भी है मेरा भी
ये नज़राना तेरा भी है मेरा भी
अपने गम को गीत... Xem thêm
Benaam Sa Ye Dard - Jagjit Singh
बेनाम सा ये दर्द ठहर क्यों नहीं जाताबेनाम सा ये दर्द ठहर क्यों नहीं जाता
जो बीत गया है वो गुज़र क्यों नहीं... Xem thêm
Rukh Se Parda - Jagjit Singh
रुख़ से परदा उठा दे ज़रा साक़ियाबस अभी रंग-ए-महफ़िल बदल जायेगा
रुख़ से परदा उठा दे ज़रा साक़िया
बस अभी रंग-ए-महफ़िल... Xem thêm
Yun To Guzar Raha Hai - Jagjit Singh
यूँ तो गुज़र रहा है हर इक पल खुशी के साथफिर भी कोई कमी सी है क्यों जिंदगी के साथ
यूँ तो गुज़र रहा है हर इक पल... Xem thêm
Jab Samne Tum Aa Jate Ho - Asha Bhosle - Jagjit Singh
आइना देख के बोले ये सँवरने वालेअब तो बे मौत मरेंगे मेरे मरने वाले
देख के तुमको होश में आना भूल गये
याद... Xem thêm
Teri Aankhon Se Hi - Jagjit Singh
तेरी आँखों से ही जागे सोए हमतेरी आँखों से ही जागे सोए हम
तेरी आँखों से ही जागे सोए हम
कब तक आख़िर, कब तक... Xem thêm
Tum Nahin Aaye Abhi - Jagjit Singh
जब नहीं आए थे तुम, तब भी तो तुम आए थेजब नहीं आए थे तुम, तब भी तो तुम आए थे
आँख में नूर की और दिल में लहू की... Xem thêm
Kanton Se Daaman Uljhana - Jagjit Singh
काँटों से दामन उलझाना मेरी आदत हैंकाँटों से दामन उलझाना मेरी आदत हैं
दिल में पराया दर्द बसाना
दिल में पराया... Xem thêm
Kya Bhala Hai Kya Bura Hai - Jagjit Singh
अपना अपना रास्ता हैं कुछ नहींअपना अपना रास्ता हैं कुछ नहीं
क्या भला हैं क्या बुरा हैं कुछ नहीं
अपना अपना... Xem thêm
Badal Ki Tarah Jhoom Ke - Jagjit Singh
बादल की तरह झूम के लहरा के पियेंगेबादल की तरह झूम के लहरा के पियेंगे
साकी तेरे मैखाने पे हम छाके... Xem thêm
Uski Baten To Phool Hon Jaise - Jagjit Singh
उसकी बातें तो फूल हों जैसेउसकी बातें तो फूल हों जैसे
बाकी बातें बबूल हों जैसे
उसकी बातें तो फूल हों... Xem thêm
Ghar Se Nikle The Hausala Karke - Jagjit Singh
घर से निकले थे हौसला करकेघर से निकले थे हौसला करके
लौट आए खुदा खुदा करके
घर से निकले थे हौसला... Xem thêm
Dard Apnata Hai - Jagjit Singh
दर्द अपनाता है, पराए कौनदर्द अपनाता है, पराए कौन
कौन सुनता है और सुनाए कौन
दर्द अपनाता है, पराए... Xem thêm
Dard Ke Phool Bhi - Jagjit Singh
दर्द के फूल भी खिलते हैं बिखर जाते हैंदर्द के फूल भी खिलते हैं बिखर जाते हैं
ज़ख़्म कैसे भी हों कुछ रोज़ में भर... Xem thêm
Mere Dil Ne Kaha - Jagjit Singh
मैंने दिल से कहामैंने दिल से कहा, ऐ दीवाने बता
मैंने दिल से कहा, ऐ दीवाने बता
जब से कोई मिला, तू है खोया... Xem thêm
Mere Jaise Ban Jaoge - Chitra Singh - Jagjit Singh
मेरे जैसे बन जाओगेमेरे जैसे बन जाओगे जब इश्क़ तुम्हें हो जायेगा
मेरे जैसे बन जाओगे जब इश्क़ तुम्हें हो... Xem thêm
Ghazal Ka Saaz Uthao - Jagjit Singh
ग़ज़ल का साज़ उठाओ बड़ी उदास है रातग़ज़ल का साज़ उठाओ बड़ी उदास है रात
नवा-ए-मीर सुनाओ बड़ी उदास है... Xem thêm
Ishq Ke Shole Ko Bhadkao - Jagjit Singh
इश्क़ के शोले को भड़काओ कि कुछ रात कटेइश्क़ के शोले को भड़काओ कि कुछ रात कटे
दिल के अंगारे को दहकाओ कि कुछ रात... Xem thêm