बादल की तरह झूम के लहरा के पियेंगे
बादल की तरह झूम के लहरा के पियेंगे
साकी तेरे मैखाने पे हम छाके पियेंगे
बादल की तरह झूम के लहरा के पियेंगे
उन मदभरी आँखों को भी शरमा के पियेंगे
उन मदभरी आँखों को भी शरमा के पियेंगे
पैमाने को पैमाने से टकराके पियेंगे
साकी तेरे मैखाने पे हम छाके पियेंगे
बादल की तरह झूम के लहरा के पियेंगे
बादल भी हैं, बाद़ा भी हैं, मीना भी हैं तुम भी
बादल भी हैं, बादा भी हैं, मीना भी हैं तुम भी
बादल भी हैं, बाद़ा भी हैं, मीना भी हैं तुम भी
इतराने का मौसम हैं इतराके पियेंगे
साकी तेरे मैखाने पे हम छाके पियेंगे
बादल की तरह झूम के लहरा के पियेंगे
देखेंगे के आता हैं किधर से गमें दुनिया
देखेंगे के आता हैं किधर से गमें दुनिया
देखेंगे के आता हैं किधर से गमें दुनिया
साकी तुझे हम सामने बिठलाके पियेंगे
साकी तेरे मैखाने पे हम छाके पियेंगे
बादल की तरह झूम के लहरा के पियेंगे
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký