Gore Rang Pe Itna Gumaan Na Kar

गोरे रंग पे ना इतना गुमान कर
गोरा रंग दो दिन में ढल जायेगा
गोरे रंग पे ना इतना गुमान कर
गोरा रंग दो दिन में ढल जायेगा
मैं शमा हूँ तू है परवाना
मैं शमा हूँ तू है परवाना
मुझसे पहले तू जल जायेगा
हो गोरे रंग पे ना इतना गुमान कर
गोरा रंग दो दिन में ढल जायेगा

हो हो रूप मिट जाता है
ये प्यार ऐ दिलदार नहीं मिटता
हो हो फूल मुरझाने से
गुलज़ार ओ सरकार नहीं मिटता
हो हो रूप मिट जाता है
ये प्यार ऐ दिलदार नहीं मिटता
क्या बात कही है होय ओये तौबा
क्या बात कही है होय ओये तौबा
ये दिल बेईमान मचल जायेगा
हो गोरे रंग पे ना इतना गुमान कर
गोरा रंग दो दिन में ढल जायेगा

ओ आपको है ऐसा इनकार
तो ये प्यार यहीं छोड़ो
ओ प्यार का मौसम है
बेकार की तकरार यहीं छोड़ो
ओ आपको है ऐसा इनकार
तो ये प्यार यहीं छोड़ो
हाथों मे हाथ ज़रा दे दो
हाथों मे हाथ ज़रा दे दो
बातों में वक्त निकल जायेगा
मैं शमा हूँ तू है परवाना
मुझसे पहले तू जल जायेगा (आ आ हो हो)

ओ मैं तुझे कर डालूं
मसरूर नशे में चूर तो मानोगे
ओ तुमसे मैं हो जाऊं
कुछ दूर ऐ मगरूर तो मानोगे
ओ मैं तुझे कर डालूं
मसरूर नशे में चूर तो मानोगे
तू लाख बचा मुझसे दामन
तू लाख बचा मुझसे दामन
ये हुस्न का जादू चल जायेगा
हो गोरे रंग पे ना इतना गुमान कर
गोरा रंग दो दिन में ढल जायेगा
मैं शमा हूँ तू है परवाना
मैं शमा हूँ तू है परवाना
मुझसे पहले तू जल जायेगा
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE