Bahut Door Mujhe Chale Jana Hai

बहुत दूर मुझे चले जाना है
बहुत नज़दीक मुझे आना है
तेरी बाहों में मुझे आज मर जाना है

बहुत दूर मुझे चले जाना है
बहुत नज़दीक मुझे आना है
तेरी बाहों में मुझे आज मर जाना है

किसी को इस जगह पे नहीं आना है
किसी को इस जगह से नहीं जाना है
तेरी बाहों में मुझे आज मर जाना है

जाने मिले या न मिले फिर ऐसी तन्हाई
दिल की लगी लेने लगी सीने में अंगड़ाई

हो मुझको छुपा ले दिल में बसा ले
देख बुरा यह ज़माना है हम्म स स स स स

किसी को इस जगह पे नहीं आना है
किसी को इस जगह से नहीं जाना है

हो तेरी बाहों में मुझे आज मर जाना है

क्या ज़िन्दगी कट जायेगी बस तेरी यादों में
यह रात भी ढल जायेगी क्या यूँ ही वादो में

हो अरमान निकले या जान निकले प्यार मेरा दीवाना है हम्म स स

किसी को इस जगह पे नहीं आना है
किसी को इस जगह से नहीं जाना है

हो तेरी बाहों में मुझे आज मर जाना है

मेरे बदन में ओ सजन जागी एक चिंगारी
टूट जायेगी जल जायेगी इस में दुनिया सारी

इसको बुझा दे शोला बना दे केहता यह परवाना है हम्मसससस

बहोत दूर मुझे चले जाना है
बहुत नज़दीक मुझे आना है
तेरी बाहों में मुझे आज मर जाना है
हम्म हम्म हम्म हम्म
तेरी बाहों में मुझे आज मर जाना है
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE